आज की बड़ी ख़बरें: Mumbai Rains| Dam collapse before inauguration| Donald Trump| वनइंडिया हिंदी

2017-09-20 44

After heavy rains on Tuesday, Mumbai has stopped. There are heavy waterfalls in many areas. According to the Meteorological Department, there is still heavy rainfall forecast in Mumbai today. The dam of Ganga Pump Canal scheme, which was constructed at the cost of crore rupees in Bhagalpur in Bihar, has already been broken before inauguration . Speaking on North Korea, Trump said that the nuclear power-rich power of Kim Jong Un (the dictator of North Korea) might have to destroy North Korea if its threat to its neighbors. US President Donald Trump told leaders of the world that it is time to 'expose' and 'be responsible' to those countries who provide funds to terrorist organizations and give them shelter.

वनइंडिया हिंदी यूट्यूब चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की सबसे बड़ी ख़बरें: भारी बारिश के बाद मंगलवार को मुंबई ठहर-सी गई है। कई इलाकों में भारी जलभराव हो रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आज भी मुंबई में भारी बारिश का अनुमान है। बिहार के भागलपुर में करोड़ों रुपए की लागत से बना गंगा पंप नहर योजना के बांध उद्घाटन से पहले ही टूट गए हैं. उत्तर कोरिया पर बोलते हुए ट्रंप ने कहा कि किम जोंग उन (उत्तर कोरिया का तानाशाह) की परमाणु शक्ति संपन्न सत्ता अगर अपने पड़ोसियों के लिए खतरा बनी तो उत्तर कोरिया को तबाह करना पड़ सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज दुनिया के नेताओं से कहा कि यह उन देशों को ‘बेनकाब करने’ और ‘जिम्मेदार ठहराने’ का समय है जो आतंकवादी संगठनों को धन मुहैया कराते हैं और उन्हें पनाह देते हैं.